बोट क्लब पर सेल्फी स्पॉट का उद्घाटन करने आईं भूमि को भंवरे ने किया परेशान, बोलीं- ये मुझे बहुत तंग कर रहा है
भोपाल. एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने रविवार सुबह 11.30 बजे बोट क्लब पर ‘वेस्ट टु आर्ट सेल्फी स्पॉट’ का उद्घाटन किया। यहां 500 किलो प्लास्टिक बॉटल्स को ग्लोब की शक्ल में बनाया गया है। इस आर्ट पीस को इंटरनेशनल आर्टिस्ट वाजिद खान की गाइडेंस पर मोहम्मद काशिव ने एक माह में बनाया। यह सेल्फी पॉइंट प्लास्टिक डो…